Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेरेना और वीनस को मिला 'फ्रेंच ओपन टेनिस युगल' का वाइल्ड कार्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेरेना और वीनस को मिला 'फ्रेंच ओपन टेनिस युगल' का वाइल्ड कार्ड
, शुक्रवार, 25 मई 2018 (16:16 IST)
पेरिस। सेरेना और वीनस विलियम्स को फ्रेंच ओपन महिला युगल के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है। विलियम्स बहनें रोलां गैरां पर तीसरा खिताब जीतने का प्रयास करेंगी। इससे पहले उन्होंने यहां 1999 और 2010 में खिताब जीता था।


उन्होंने अब तक 14 ग्रैंडस्लैम युगल खिताब जीते हैं, लेकिन 2010 में खिताब जीतने के बाद वे फ्रेंच ओपन में केवल 2013 और 2016 में ही महिला युगल में उतरीं, जिनमें उन्हें क्रमश: पहले और तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था।

फ्रेंच ओपन में तीन बार की एकल चैंपियन सेरेना 2017 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में उतरेंगी। उन्होंने पिछले साल सितंबर में बेटी को जन्म दिया, जिसके कारण वे किसी टूर्नामेंट में नहीं खेलीं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी ने स्मार्ट वॉच पहनकर खेलने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाई फटकार