Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टे.टे. में तन्मय और अमिषी चैम्पियन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टे.टे. में तन्मय और अमिषी चैम्पियन
, बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (21:42 IST)
इन्दौर। गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल व जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा नेहरू स्टेडियम में आयोजित 21वीं सिद्धार्थ  सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में जुनियर बालक वर्ग का खिताब एडवांस्ड एकेडमी के तन्मय चौकसे ने व बालिका वर्ग का खिताब अमिषी कपूर (एमरल्ड) ने जीत लिया।
बालक वर्ग के अंतिम मुकाबलें में तन्मय चौकसे (एडवांस्ड एकेडमी) ने (एन.डी.पी.एस) के अनुरूप तिवारी को 11-8, 7-11, 11-7, 11-5 से परास्त कर खिताबी सफलता हासिल की। बालिका वर्ग में अमिषी कपूर (एमरल्ड) ने आशी श्रीमाल (सत्यसांई) को 5-11, 11-8, 11-5, 11-9 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
webdunia
स्पर्धा में उदीयमान बालक खिलाड़ी का खिताब नीरव चौहान (भवंस प्रामिनेंट), उदीयमान बालिका खिलाड़ी मानसी पाराशर (प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल) एवं जगजीत सिंह कलसी स्मृती फेयर प्ले अवॉर्ड आक्सफोर्ड स्कूल की अर्चना मिश्रा को दिया गया।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह गुरु हरकिद्गान पब्लिक स्कूल में अपर संचालक शालेय शिक्षा ओ. एस. मंडलोई के मुख्य आतिथ्य व मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशेष अतिथि श्रीमती हरशरण कौर माखीजा, म. प्र. टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल, इस्पोरा सचिव विकास पांडे, प्राचार्य राजेश शर्मा, प्रमोद सोनी, जिला टेबल टेनिस संगठन सचिव निलेश वेद थे। कार्यक्रम का संचालन रतनजीत सिंह शैरी ने किया तथा आभार विनोद फलक ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरी मैच टाई, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड से जीती सीरीज