Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धार्थ सोनी स्मृति टे.टे. में सिया और लक्ष्या को खिताबी सफलता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Siddhartha Soni Memory Inter School Table Tennis
, शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (22:22 IST)
इंदौर। गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल तथा इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 23वीं सिद्धार्थ सोनी स्मृति अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में एकल वर्ग के खिताब सिया पालीवाल और लक्ष्या बियाणी ने जीत लिए। 
 
सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में सत्यसांई स्कूल की सिया पालीवाल ने सेंट रेफल्स की अनन्या महाजन को 3-0 से तथा सिक्का स्कूल 78 की लक्ष्या बियाणी ने अपने ही विद्यालय (सिक्का स्कूल 78) की श्रुति पिंपरकर को 3-1 से हराकर खिताब जीता।
 
सब जूनियर बालक वर्ग में विशेष रस्तोगी ने दियुमानी दत्ता को 3-0 से, भव्य गुप्ता ने आदित्य सिंघल को 3-0 से, कुश पांड्या ने नेवेद्य पाटनी को 3-0 से, यश दुबे ने मानस उखले को 3-0 से परास्त करके अंतिम आठ में जगह बनाई।
 
जूनियर बालक वर्ग में श्रेयश चोंगावकर ने हृदय जैन को 3-0 से, आदित्य जोशी ने प्रखर खंडेलवाल को 3-2 से, चेतन्य करोड़े ने निश्चय खडोडे को 3-0 से, कार्तिकेय कौशिक ने ध्रुव साहु को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान के खिलाफ मुर्ताग का अर्द्धशतक से आयरलैंड ने बनाए 172 रन