Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिस कप्तान की अगुवाई में ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला वह 2 साल से बैठी है टीम से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिस कप्तान की अगुवाई में ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला वह 2 साल से बैठी है टीम से बाहर
, शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (13:45 IST)
पूर्व भारतीय कप्तान Rani Rampa lरानी रामपाल ने पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से अनदेखी के लिए महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेक शॉपमैन पर निशाना साधा और कहा कि उनका जल्द ही संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। Tokyo Olympic तोक्यो ओलंपिक में भारत के पहली बार चौथे स्थान पर रहने के दौरान टीम की अगुआई करने वाली रानी तब से टीम से बाहर हैं।

इस 28 साल की स्ट्राइकर ने शॉपमैन से जवाब मांगा कि आखिर क्यों उनकी अनदेखी हो रही है।नाराज रानी ने भारतीय अंडर-17 लड़कियों की टीम की कोच बनाए जाने के बाद कहा, ‘‘पिछले दो साल में मेरे साथ जो हुआ वह सही नहीं है। जहां तक मेरे करियर का सवाल है, चोट से वापसी करने, अच्छा प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय खेलों के दौरान खेलने के बावजूद मुझे सीनियर टीम में नहीं चुना गया।’’उन्होंने कहा,‘‘सिर्फ कोच ही इसका कारण बता सकती है।’’
रानी ने कहा, ‘‘लेकिन इस घटना ने अब तक मुझे संन्यास की योजना बनाने के लिए बाध्य नहीं किया है। मुझे पता है कि मैं खिलाड़ी के रूप में अब भी खेल को और अधिक दे सकती हूं। मैं कभी हार नहीं मानना चाहती। अगर ऐसा होता तो मैं ओलंपिक के बाद सब कुछ छोड़ देती।’’
webdunia

तोक्यो में चौथे स्थान पर रहने के बाद रानी सर्जरी के कारण कुछ महीनों के लिए बाहर रही लेकिन गुजरात में 2022 राष्ट्रीय खेलों में छह मैच में 18 गोल करने के बावजूद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं हुई।रानी ने कहा, ‘‘मैं हॉकी खेलना जारी रखूंगी क्योंकि मेरा मानना है अब भी खिलाड़ी के रूप में मेरा करियर बचा है।’’

हॉकी इंडिया के प्रमुख दिलीप टिर्की ने रानी के प्रति सहानुभूति व्यक्त की लेकिन कहा कि महासंघ के पदाधिकारी के रूप में वे चयन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते।

टिर्की ने कहा, ‘‘हम रानी रामपाल के दुख को समझते हैं। हमने राष्ट्रीय टीम से उनकी अनुपस्थिति के बारे में बात की है। हमने चयनकर्ताओं और मुख्य कोच दोनों से सलाह मशविरा किया है। हमारी रानी से भी बातचीत हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इन मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, यह कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिवाली की छुट्टी भी नहीं मिलेगी टीम इंडिया को, वनडे विश्वकप में इस टीम के खिलाफ खेलेगी मैच