ताइपे सिटी। भारतीय शटलर सौरभ वर्मा ने रविवार को यहां चीनी ताइपे ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट फाइनल में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया।
सौरभ ने पुरुष एकल फाइनल में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए मलेशियाई खिलाड़ी डैरेन लियू के खिलाफ शुरुआत से बढ़त कायम रखी और 12-10, 12-10 से दोनों गेम जीतकर 2-0 से बढ़त बनाई।
इसके बाद तीसरे गेम में 3-3 की बराबरी पर विपक्षी खिलाड़ी लियू रिटायर्ड हर्ट होकर मैच से हट गए और सौरभ ने मात्र 27 मिनट के संघर्ष के बाद मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने स्थानीय दावेदार और शीर्ष वरीय सून जेन हाओ को लगातार गेमों में 11-4, 11-7, 11-9 से एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। (वार्ता)