Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खेल के इन आयोजनों पर लगा Corona virus का ग्रहण, देखिए सूची

हमें फॉलो करें खेल के इन आयोजनों पर लगा Corona virus का ग्रहण, देखिए सूची
, शनिवार, 14 मार्च 2020 (18:48 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण प्रभावित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की सूची :

एथलेटिक्स : भोपाल में 6 से 8अप्रैल के बीच होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्थगित।
बैडमिंटन : नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन 12 अप्रैल तक निलंबित।
बास्केटबॉल : बेंगलुरू में 18 से 22 मार्च के बीच होने वाला फीबा 3x3 ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट स्थगित।
शतरंज : सभी राष्ट्रीय टूर्नामेंट 31 मई तक स्थगित।
क्रिकेट : इंडियन प्रीमयर लीग की शुरुआत 29 मार्च से शुरू नहीं होगी। टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक निलंबित। 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और तीसरे वनडे मैच रद्द।  सभी घरेलू मैच निलंबित।
मुंबई और पुणे में 7 से 22 मार्च तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज रद्द।
फुटबॉल : एटीके और चेन्नईयिन एफसी के बीच गोवा में 14 मार्च को इंडियन सुपर लीग का फाइनल खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी फुटबॉल टूर्नामेंट 31 मार्च तक निलंबित।  भारत और कतर के बीच भुवेनश्वर में 26 मार्च को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित। भारत और अफगानिस्तान के बीच कोलकाता में 9 जून को होने वाला फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच स्थगित। आइजोल में 14 से 27 अप्रैल के बीच होने वाले संतोष ट्राफी मैचों का अंतिम चरण स्थगित।
गोल्फ : नई दिल्ली में 19 से 22 मार्च के बीच होने वाला इंडिया ओपन स्थगित।
भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सभी टूर्नामेंट 16 मार्च से अनिश्चितकाल तक स्थगित।
मोटर स्पोर्ट्स : एफआईए एशिया पैसेफिक चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के तौर पर होने वाली साउथ इंडिया रैली चेन्नई में 20 से 22 मार्च के बीच दर्शकों के बिना होगी।
पैरा खेल : सभी राष्ट्रीय और राज्य चैंपियनशिप 15 अप्रैल तक स्थगित।
निशानेबाजी : नई दिल्ली में 15 से 25 मार्च के बीच होने वाला आईएसएसएफ राइफल, पिस्टल एवं शॉटगन विश्व कप स्थगित।
टेनिस : सभी घरेलू टूर्नामेंट रद्द।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Virus को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, घरेलू मैचों पर अगले आदेश तक रोक