Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटना फिर बना 'प्रो कबड्डी लीग' का बादशाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें पटना फिर बना 'प्रो कबड्डी लीग' का बादशाह
हैदराबाद , रविवार, 31 जुलाई 2016 (23:47 IST)
हैदराबाद। गत चैंपियन पटना पाइरेट्स अपनी श्रेष्ठता कायम रखते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को रविवार को यहां गाची बावली स्टेडियम में एकतरफा अंदाज में 37-29 से हराकर स्टार स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण का खिताब जीत लिया।
          
पटना ने इस तरह अपना खिताब बरकरार रखा और उसे एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली। प्रो कबड्डी के पहले संस्करण के विजेता जयपुर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और उसके हिस्से में 50 लाख रुपए आए। इससे पहले पुणेरी पल्टंस ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। पुणेरी को 30 लाख और तेलुगु को 20 लाख रुपए मिले।
           
खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर के बीच जिस कड़े संघर्ष की उम्मीद की जा रही थी वह पटना की डिफेंस और अटैक में श्रेष्ठता को देखते हुए नहीं मिल पाया। पटना के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने फाइनल्स के पहले कहा था कि जो टीम बेहतर खेलेगी वह जीतेगी और उनकी टीम ने इस बात को साबित कर दिखाया।
           
पटना इस साल के शुरु में जनवरी को तीसरे संस्करण का खिताब जीता था और अब चौथे संस्करण का खिताब जीतकर प्रो कबड्डी में लगातार दो टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई। खिताबी मुकाबले की शुरुआत से पहले बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने राष्ट्रगान गाया और मैच में शुरुआती टक्कर के बाद पटना की टीम अपनी पकड़ बनाती चली गई। 
 
जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह ने अपने शातिराना खेल से पटना के किले में भेद लगाने की भरपूर कोशिश की लेकिन गत चैंपियन टीम के डिफेंस ने उन्हें नाकाम कर दिया। जसवीर ने ही पटना को मैच का आखिरी अंक भी दिया।
         
पहले हॉफ में पांच मिनट शेष रहते पटना ने ऑलआउट हासिल कर 16-11 की मजबूत बढ़त बना ली। आधे समय तक पटना के पास 19-16 की बढ़त थी। जयपुर के कोच बलवान सिंह लगातार अपने खिलाड़ियों को समझाने की कोशिश करते हुए जबकि टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी अपनी जगह पर खड़े होकर चिंता में अपनी टीम का प्रदर्शन देखते रहे।
             
दूसरे हॉफ में पटना की बढ़त बढ़ते-बढ़ते 28-22 पहुंच गई। पटना ने दूसरी बार जयपुर को ऑलआउट किया और अपनी बढ़त को 31-23 पहुंचा दिया। इसके बाद तो जयपुर के खिलाड़ियों ने जैसे हथियार ही डाल दिए और पटना ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए 35-29 के स्कोर पर खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया। मैच समाप्त होते ही पटना के खिलाड़ियों और समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया।
 
इससे पहले स्टार रेडर दीपक निवास हुड्डा की एक मिनट शेष रहते निर्णायक रेड की बदौलत पुणेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। तीसरे स्थान के लिए मुकाबला कांटे का रहा। 
 
मैच में लगभग एक मिनट शेष रहते तेलुगु टाइटंस ने अपने कप्तान राहुल चौधरी की जबरदस्त रेड से स्कोर 35-36 कर दिया लेकिन दीपक हुड्डा ने जवाबी रेड में तीन खिलाड़ियों को लुढ़काते हुए तीन अंक बनाए और पुणेरी को 39-35 की निर्णायक बढ़त दिला दी। पुणेरी ने 40-35 के स्कोर पर मैच समाप्त किया।
 
तेलुगु टाइटंस का दुर्भाग्य रहा कि वह अपने करिश्माई कप्तान राहुल चौधरी के जबरदस्त प्रदर्शन और घरेलू दर्शकों के अपार समर्थन के बावजूद जीत हासिल नहीं कर सकी। राहुल ने अपने टीम के 35 अंकों में से अकेले 18 अंक जुटाए और अपनी टीम की लगभग तमाम रेड की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने प्रो लीग में 500 अंक भी पूरे कर डाले लेकिन उन्हें अंतत: निराशा ही हाथ लगी। 
            
हैदराबाद के स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी मुकाबले को देखने के लिए मौजूद थे। फिल्म अभिनेता और फाइनल में पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन भी यह मुकाबला देख रहे थे। पुणेरी ने शुरुआती मिनटों में ऑल आउट कर 10-3 की बढ़त बनाई। आधे समय तक पुणेरी की टीम 17-14 से आगे थी लेकिन तब उसका एक खिलाड़ी बचा था।
           
दूसरा हॉफ शुरू होते ही तेलुगु ने ऑलआउट हासिल किया और स्‍कोर 17-17 से बराबर कर दिया। टाइटंस ने कुछ देर बाद ही दोबारा पुणेरी को ऑलआउट किया और 27-22 की बढ़त बना ली लेकिन पुणेरी ने वापसी करते हुए छह मिनट शेष रहते 29-29 से स्कोर बराबर कर दिया। पुणेरी ने एक मिनट बाद ही तेलुगु को ऑलआउट किया और 34-30 से आगे हो गए।
          
मुकाबला अब कांटे का हो चुका था और राहुल की रेड ने स्कोर 35-36 कर दिया था। तेलुगु के खिलाड़ियों ने दीपक हुड्डा को दबोचने की कोशिश में तीन अंक दे डाले, जो मैच में निर्णायक साबित हुए। पुणेरी ने पांच अंक के अंतर से 40-35 पर मैच जीत लिया। पुणेरी की तरफ से जीत के हीरो रहे दीपक जिन्होंने 17 अंक बनाए, जिसमें रेड से 16 अंक शामिल हैं। पुणेरी के कप्तान जोगिन्दर नरवाल ने छह अंक बटोरे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रियो' में परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा अहम : पीवी सिंधु