Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुमित नागल चाहते हैं पेरिस ओलंपिक से पहले टॉप-100 में जगह बनाना

वर्तमान में ATP Singles Ranking में 121वें स्थान पर मौजूद नागल को Top100 में जगह बनाने का भरोसा है

हमें फॉलो करें सुमित नागल चाहते हैं पेरिस ओलंपिक से पहले टॉप-100 में जगह बनाना

WD Sports Desk

, बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (12:24 IST)
Sumit Nagal Paris Olympics News : टॉप भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने मंगलवार को कहा कि इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से पहले उनका ध्यान फिट रहने और विश्व रैंकिंग में Top 100 में जगह बनाने पर होगा।
 
हरियाणा के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को अतीत में कई बार चोटों का सामना करना पड़ा है। वह चोट के कारण 2018 में अमेरिकी ओपन क्वालीफाइंग में नहीं खेल पाए थे। उन्हें 2021 में कूल्हे में चोट लगी और उसी साल नवंबर में सर्जरी करानी पड़ी।
 
Nagal ने Chennai Open ATP Challenger event में बातचीत के दौरान PTI के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘फिट रहना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। दूसरा (लक्ष्य) ओलंपिक में खेलना होगा जो एक अच्छा अहसास होगा। लेकिन इसके लिए आपको शीर्ष 100 में रहना होगा।’’
 
नागल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
वर्तमान में ATP Singles Ranking में 121वें स्थान पर मौजूद नागल को Top100 में जगह बनाने का भरोसा है।
 
नागल ने कहा, ‘‘यह (Olympics Qualification) तभी संभव होगा जब मैं मैच जीतता रहूंगा। मुझे आगामी मैचों पर ध्यान केंद्रित करना होगा और इस बारे में नहीं सोचना होगा कि अगले पांच महीनों में क्या होने वाला है क्योंकि टेनिस एक बहुत ही अप्रत्याशित खेल है जहां कुछ भी हो सकता है। मैं बड़ी तस्वीर की तुलना में छोटे और सटीक लक्ष्य रखना पसंद करता हूं।’’
 
पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के बाद उन्होंने सुर्खियां बटोरी जब अपना शुरुआती मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय बन गए। वह हालांकि दूसरे दौर में हार गए।
 
मेलबर्न में अनुभव के बारे में बात करते हुए नागल ने स्वीकार किया कि उन्हें इससे काफी आत्मविश्वास मिला है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टेनिस के मामले में और शारीरिक तथा मानसिक रूप से भी बहुत आत्मविश्वास मिला। लेकिन साथ ही मैं ठोस टेनिस खेलना और वो चीजें करने की कोशिश करना चाहता था जिन पर मैं काम करना चाहता हूं।’’
 
नागल ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इसमें (Australian Open) खेलना और मैच जीतना एक शानदार अनुभव था इसलिए मैं इसके बारे में शिकायत नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि लय मेरे साथ है और मैं अच्छा खेल रहा हूं।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानें WPL Auction में न चुने जाने पर श्रीलंका की कप्तान ने क्या कहा