Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने दिया झटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushil Kumar
, सोमवार, 6 जून 2016 (15:49 IST)
नई दिल्‍ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को सोमवार को दिल्‍ली हाईकोर्ट से झटका लगा है। इस फैसले से एक तरह से सुशील कुमार के सुनहरे करियर पर विराम लग गया।
रियो ओलंपिक के लिए सुशील और नरसिंह यादव में से किसे भेजा जाएगा, इस बात को लेकर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि रियो ओलंपिक में शामिल होने के लिए सुशील और नरसिंह यादव के बीच ट्रायल नहीं होगा। यानी नरसिंह यादव ही रियो ओलंपिक में भाग लेने जाएंगे।  
 
अब इस बात की संभावना है कि हाईकोर्ट से अनुकूल नतीजा नहीं मिलने पर सुशील सुप्रीम कोर्ट की शरण में जा सकते हैं, वहीं लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले इस महान पहलवान का करियर इस कानूनी लड़ाई के बाद खत्म हो सकता है।
 
बता दें कि ओलंपिक में दो ही महीने बचे हैं, लिहाजा सुशील की राह अब लगभग नामुमकिन लग रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को पिछली सुनवाई में साफ संकेत दिए थे कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के पक्ष में फैसला सुनाएगा। 
 
न्यायमूर्ति मनमोहन ने कहा था कि समस्या यह है कि खेल आचार संहिता में कही नहीं लिखा है कि ट्रायल अनिवार्य है। इसने महासंघ को चयन प्रक्रिया तय करने की छूट दी है। नरसिंह ने पिछले साल लास वेगास में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिये कोटा हासिल किया था। महासंघ का भी कहना है कि नरसिंह को ही भेजा जाएगा चूंकि कोटा उसे मिला है, वहीं सुशील ने चयन ट्रायल की मांग कर रखी है।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उलटफेर का शिकार हुए ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा