नई दिल्ली। दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने भारतीय कुश्ती महासंघ के सामने बुधवार को एक लंबी बैठक में अपना पक्ष रखने के बाद कहा कि मौजूदा हालात ऐसे हो चुके हैं जिसमें ट्रायल से ही फैसला होगा।
सुशील और उनके गुरु महाबली सतपाल कुश्ती महासंघ के मुख्यालय में डेढ़ घंटे तक चली बैठक में अपना पक्ष रख रहे थे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सुशील की 74 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके नरसिंह यादव के ओलंपिक ट्रायल कराने की साचिका पर सुनवाई करते हुए महासंघ को निर्देश दिया था कि वह इस मामले में सुशील का पक्ष सुनें।
बैठक में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, महासचिव वीएन प्रसून, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरवी नानावटी और मुख्य कोच जगमिंदर मौजूद थे। (वार्ता)