Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा तैराकी महासंघ

हमें फॉलो करें प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा तैराकी महासंघ
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:00 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए तरणतालों का उपयोग नहीं होने के कारण भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने देश भर के प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। 
 
यह कार्यक्रम के तहत कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जिनकी शुरुआत गुरुवार से होगी और वे 14 मई तक चलेंगी। 
 
एसएफआई के इस कार्यक्रम को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का भी समर्थन हासिल है। इसके तहत हर दिन एक घंटे की कक्षाएं होंगी जिनमें तैराकी प्रशिक्षकों के पेशेवर विकास से जुड़ी तकनीकी और कौशल पर ध्यान दिया जाएगा। 
 
एसएफआई के कार्यकारी निदेशक वीरेंद्र नानावती ने कहा, ‘इस दौरान हम कुछ नहीं कर सकते है, इसलिए हमें इस स्वर्णिम दौर का उपयोग करना होगा जबकि सभी प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘तैराकी की अधिकतर चैंपियनशिप गर्मियों में होती हैं लेकिन अभी हम कुछ नहीं कर सकते। प्रशिक्षक नियम, तकनीक, अभ्यास कार्यक्रम आदि के बारे में सीखकर इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी इंडिया ने सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की