अलबानी (बहामा)। रिकी फ्लॉवर ने लगातार सात और चौथे राउंड में कुल 11 बर्डी लगाकर चार्ली हॉफमैन को शीर्ष से हटाते हुए हीरो विश्व चैलेंजर खिताब अपने नाम किया जिसके मेजबान टाइगर वुड्स हैं जो नौ महीने में अपने पहले प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में संयुक्त नौंवे स्थान पर रहे।
फ्लावर बीती रात पांचवें स्थान पर थे। 11 अंडर 61 के कार्ड से उनका कुल स्कोर 18 अंडर का रहा, वह हॉफमैन से चार शॉट से आगे रहे। हॉफमैन ने पार 72 का कार्ड खेला, जिससे वे फ्लॉवर से चार शॉट से हार गए। फ्लॉवर ने 10 लाख डॉलर की इनामी राशि और ट्रॉफी हासिल की। टाइगर ने अंतिम दौर में 68 का कार्ड खेला जिससे वे शीर्ष 10 में शामिल रहे। (भाषा)