Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उलटफेर हो तो ऐसा, 17 साल की उन्नति हुड्डा ने PV सिंधू को हराकर किया बाहर

उन्नति ने सिंधू को हराया, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में, प्रणय बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें BWF

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (12:16 IST)
उन्नति हुड्डा ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर बृहस्पतिवार को चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अपनी प्रतिष्ठित हमवतन खिलाड़ी का केवल दूसरी बार सामना करते हुए 17 वर्षीय हुड्डा ने कठिन क्षणों में धैर्य बनाए रखा और 73 मिनट में 21-16, 19-21, 21-13 से जीत दर्ज की। वह पहली बार किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।


रोहतक की इस किशोरी ने 2022 ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबू धाबी मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीते थे। वह अगले दौर में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त और दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से भिड़ेगी।

सिंधू सात साल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी साथी भारतीय से हारी

सिंधू सात साल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी साथी भारतीय से हारी हैं। पिछली बार उन्हें 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था। वह 2019 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में भी साइना से ही हार गई थी।
हुड्डा ने कहा कि वह खुद भी इस जीत से हैरान हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं आज जीत जाऊंगी। लेकिन मैं यह सोचकर आई थी कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगी। मैच का नतीजा भले ही कुछ भी रहे। इसलिए उनके खिलाफ जीतना मेरे लिए भी हैरानी भरा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं खुश हूं कि मैं आज उनके खिलाफ जीतने में सफल रही। यह मेरे लिए काफी मुश्किल मैच था। ’’

सिंधू ने कहा कि शटल को नियंत्रित करना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि शटल को नियंत्रित करना थोड़ा मुश्किल था। तीसरे गेम में उसने बढ़त बनाई और इसे बरकरार रखा। ’’हुड्डा के बारे में सिंधू ने कहा, ‘‘यह उसके लिए अच्छा है। मैं उसे शुभकामना देती हूं। वह आगे बढ़ रही है, उसे शुभकामनाएं। ’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चौबे ने मौजूदा सेशन में ISL के आयोजन का आश्वासन दिया, मुख्य कोच की नियुक्ति 10 दिन में होगी