Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अप्रैल से चुनिंदा प्रतियोगिताओं में नई स्कोरिंग प्रणाली का परीक्षण करेगा BWF

Advertiesment
हमें फॉलो करें Badminton tournament

WD Sports Desk

, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (18:34 IST)
खेल के प्रति नए दर्शकों को आकर्षित करने और मैचों को छोटा करने के उद्देश्य से बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) इस साल अप्रैल से कम से कम छह महीनों के लिए चुनिंदा प्रतियोगिताओं में 15 अंक के तीन गेम की स्कोरिंग प्रणाली का परीक्षण करेगा।मौजूदा प्रारूप में 21 अंक के ‘बेस्ट ऑफ थ्री गेम’ (दो गेम जीतने वाला विजेता) मैच होते हैं।

विश्व संचालन संस्था की फैसला लेने वाली संस्था बीडब्ल्यूएफ परिषद ने नवंबर में कुआलालंपुर में अपनी बैठक के दौरान मौजूदा स्कोरिंग प्रणाली को बदलने के लिए 15 अंक के तीन गेम की स्कोरिंग प्रणाली का समर्थन किया था जो पहले से ही बैडमिंटन के वैकल्पिक नियमों का हिस्सा है।

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ परिषद ने अप्रैल से सितंबर-अक्टूबर 2025 तक चुनिंदा महाद्वीपीय चैंपियनशिप, ग्रेड 3 टूर्नामेंट, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लीग और राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 15 अंक के तीन गेम प्रणाली का व्यावहारिक परीक्षण करने की योजना को मंजूरी दी। ’’

इंटरनेशनल चैलेंज, इंटरनेशनल सीरीज और फ्यूचर सीरीज प्रतियोगिता ग्रेड 3 टूर्नामेंट के अंतर्गत आती हैं।

नई स्कोरिंग प्रणाली को चुनने के पीछे के कारणों को समझाते हुए बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘मौजूदा प्रणाली की तुलना में 15 अंक के तीन गेम में कम अंक होते हैं जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि प्रत्येक अंक अधिक रोमांचक होगा। मौजूदा प्रणाली की तुलना में 15 अंक के तीन गेम में नतीजा तेजी से निकलता है और प्रत्येक गेम और कुल गेम की संख्या दोनों में उत्साह का अच्छा संतुलन बनाता है। ’’

बीडब्ल्यूएफ ने यह भी कहा कि 15 अंक के तीन गेम प्रणाली से मैच छोटे होंगे, कार्यक्रम बेहतर होगा, प्रशंसकों की दिलचस्पी बनी रहेगी और इससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा और वे कम थकेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘15 अंक के तीन गेम की प्रणाली में रैलियों की संख्या भी कम होने की संभावना है और इससे गेम का समय ज्यादा निरंतर रहेगा। परीक्षण के परिणाम के बाद बीडब्ल्यूएफ परिषद अंतिम निर्णय लेगी कि इस नई प्रणाली को बीडब्ल्यूएफ की वार्षिक आम बैठक 2026 में प्रस्तावित किया जाए या नहीं। ’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले वनडे से पहले कोहली के घुटने में दर्द ने भविष्य के लिए चिंता बढ़ाई