Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

US Open ग्रैंड स्लैम तय समय पर 31 अगस्त से ही शुरू होगा

हमें फॉलो करें US Open ग्रैंड स्लैम तय समय पर 31 अगस्त से ही शुरू होगा
, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (19:10 IST)
न्यूयार्क। कोरोना वायरस महामारी के कारण विम्बलडन रद्द हो गया और फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया लेकिन अमेरिकी ओपन के आयोजकों ने कहा है कि यह ग्रैंड स्लैम अपने तय समय 31 अगस्त से यहां शुरु होगा।
 
कोविड-19 महामारी के कारण विम्बलडन के आयोजकों ने बुधवार को 29 जून से शुरु होने वाले सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम को रद्द कर दिया। कोरोना वायरस महामारी के न्यूयार्क में बढ़ने के बाद यहां के नेशनल टेनिस सेंटर के इंडोर कोर्ट का इस्तेमाल अस्थाई अस्पताल की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
 
अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहर कि वह स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और जरूरत के मुताबिक बदलाव करेगा। यूएसटीए के बयान के मुताबिक, ‘मौजूदा समय में यूएसटीए की योजना यूएस ओपन को निर्धारित समय पर कराने की है। हम टूर्नामेंट की तैयारी का काम जारी रखेंगे।’ 
 
बयान के मुताबिक, ‘यूएसटीए कोविड-19 महामारी के कारण तेजी से बदलते स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा है और किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने की योजना बना रहा है।’ 
 
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले न्यूयार्क में ही सामने आए है जिसके बाद अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया गया है जबकि लुइ आर्मस्ट्राग स्टेडियम में बीमार लोगों, स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों के लिए खाना तैयार हो रहा है।
 
यूएसटीए आगे की कोई भी योजना बनाने से पहले स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगा। यूएसटीए ने कहा, ‘हम यूएसटीए के चिकित्सा सलाहकार समूह के साथ-साथ सरकारी और सुरक्षा अधिकारियों पर भरोसा करते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी स्थिति में यूएस ओपन के बारे में कोई भी फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों और टूर्नामेंट के हितधारकों के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखकर करेंगे।’ यूएस ओपन का आयोजन 31 अगस्त से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है जबकि फ्रेंच ओपन 20 सितंबर से शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर पीएम केयर्स फंड में 2 साल का वेतन दान में देंगे