Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चोटिल हुए बोल्ट, ओलंपिक को लेकर संदेह

Advertiesment
हमें फॉलो करें चोटिल हुए बोल्ट, ओलंपिक को लेकर संदेह
किंग्सटन , शनिवार, 2 जुलाई 2016 (15:10 IST)
किंग्सटन। विश्व और ओलंपिक चैंपियन उसैैन बोल्ट रियो ओलंपिक से कुछ महीने पहले हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गए हैं और इस कारण आखिरी मिनट उन्हें यहां शनिवार को जमैका ओलंपिक ट्रॉयल से नाम वापस लेना पड़ा। बोल्ट की अनुपस्थिति में योहान ब्लेक ने 100 मीटर रेस जीती।
 
दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलंपिक चैंपियन बोल्ट के लिए अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले यह बड़ा झटका है। बोल्ट हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण यहां राष्ट्रीय ट्रॉयल्स में 100 मीटर रेस में हिस्सा नहीं ले सके और रेस से कुछ मिनट पहले ही उन्हें हटना पड़ गया। बोल्ट को गुरुवार रात यह चोट लगी थी। 
 
हालांकि बोल्ट के ट्रॉयल से हटने पर भी रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी पर असर नहीं होगा, जहां वे 100 और 200 मीटर में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। दरअसल, जमैका की मेडिकल पॉलिसी के तहत बोल्ट को चोट के आधार पर छूट मिल सकती है। 
 
सेमीफाइनल में भी उन्होंने 10.04 सेकंड का निराशाजनक समय निकाला था और छूट के आधार पर फाइनल में वे अधिक समय के बावजूद रियो का टिकट हासिल कर सकते हैं। 
 
फाइनल में बोल्ट की सीधी टक्कर ब्लेक से रहेगी जिन्होंने ट्रॉयल्स में 9.95 सेकंड का समय लेकर 100 मीटर रेस जीती। ब्लैक ने गलत शुरुआत के बाद निकेल एश्मांडे (9.96 सेकंड) को सेकंड के 100वें हिस्से से मात दी। पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी असाफा पावेल 10.03 सेकंड का समय लेकर चौथे स्थान पर रहे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंबलडन में हार का गुस्सा सोशल मीडिया पर, एंडरसन को जान से मारने की धमकी