Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विनेश ने ट्रायल्स के दौरान किया ड्रामा, अपनी बात को लिखित में मनवाया

कुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने दो वर्गों में मुकाबले शुरू नहीं होने दिये

हमें फॉलो करें Vinesh Phogat

WD Sports Desk

, सोमवार, 11 मार्च 2024 (14:05 IST)
पेरिस ओलंपिक की दौड़ में बने रहने की कवायद में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किलो और 53 किलो वर्ग में चयन ट्रायल शुरू नहीं होने दिये और अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा कि 53 किलो भारवर्ग के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले होंगे।डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने और लंबे चले प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली विनेश 50 किलोवर्ग के ट्रायल के लिये यहां साइ केंद्र पहुंची थी।

वह प्रदर्शन से पहले 53 किलोवर्ग में उतरती थी लेकिन उस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण उसने अपना भारवर्ग कम किया।विनेश ने लिखित आश्वासन की मांग करते हुए प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं होने दी। उसने 50 किलो और 53 किलो दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी जिससे अजीब स्थिति बन गई । इससे 50 किलो भारवर्ग में उतरे पहलवान शिकायत करने लगे।
webdunia

उन्होंने कहा ,‘‘ हम ढाई घंटे से इंतजार कर रहे हैं। ’’आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति पहले ही कह चुकी है कि 53 किलो वर्ग के लिये अंतिम ट्रायल होगा जिसमें इस भारवर्ग के शीर्ष चार पहलवान उतरेंगे। ट्रायल के विजेता को अंतिम से मुकाबला करना होगा और उसमें विजयी रहने वाली पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

ट्रायल के दौरान मौजूद एक कोच ने कहा ,‘‘ विनेश सरकार से आश्वासन चाहती है। उसे डर है कि अगर डब्ल्यूएफआई के हाथ में फिर कमान आ गई तो चयन नीति बदल सकती है। पर सरकार इस पर आश्वासन कैसे दे सकती है। सरकार चयन मामलों में दखल नहीं दे सकती।’’उन्होंने कहा ,‘‘ शायद वह अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहती है। वह अगर 50 किलो ट्रायल में हार गई तो यह सुनिश्चित करना चाहती है कि 53 किलो में भी दौड़ में बनी रहे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैम्पियंस ट्राफी शुरु होने के 1 साल पहले ही पाक को सता रहा भारत के हटे का डर