Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैसिल इवानचुक से भी हारे विश्वनाथन आनंद, 8 हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन

हमें फॉलो करें वैसिल इवानचुक से भी हारे विश्वनाथन आनंद, 8 हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन
, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (10:54 IST)
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को 1,50,000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट के अंतिम दौर में बुधवार को युक्रेन के वैसिल इवानचुक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जो प्रतियोगिता में उनकी 8वीं हार है।
आनंद 9वें स्थान पर रहे। उनके पीछे सिर्फ ग्रैंडमास्टर पीटर लेको रहे जिन्होंने अंतिम स्थान हासिल किया। आनंद और इवानचुक के बीच चारों बाजियां ड्रॉ रहीं जिसके बाद नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा लेकिन वह भी 59 चाल के बाद बराबरी पर छूटा।
 
युक्रेन का खिलाड़ी निर्णायक बाजी में काले मोहरों के साथ खेला था इसलिए उसे विजेता घोषित किया गया। 50 साल के आनंद 7 मैच अंक के साथ 9वें स्थान पर रहे। मैग्नस कार्लसन टूर पर पदार्पण करते हुए उन्होंने एकमात्र जीत बोरिस गेलफेंड के खिलाफ दर्ज की।
 
अन्य मैचों में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने व्लादिमीर क्रैमनिक को 3-1 से हराकर शुरुआती चरण के सभी 9 मुकाबले जीते। सेमीफाइनल में अब नॉर्वे के कार्लसन का सामना पीटर स्विड्लर से होगा जबकि हंगरी के अनीष गिरी रूस के इयान नेपोमनियाची से भिड़ेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले ODI से शुरू होगी World Cup Super League, नए नियम लागू