Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज अब कहलाएगा 'विंडीज'

Advertiesment
हमें फॉलो करें West Indies Cricket Board
, शुक्रवार, 2 जून 2017 (21:19 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 91वीं सालगिरह पर नए सिरे से अपना नामकरण कर दिया है और बोर्ड के साथ साथ राष्ट्रीय टीम का नाम बदलकर अब उसे 'विंडीज' कर दिया है।
         
कैरेबियाई बोर्ड ने अपने पहले के वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बजाय खुद को क्रिकेट वेस्टइंडीज के रूप में स्थापित कर दिया है और राष्ट्रीय टीम का आधिकारिक नाम भी अब से 'विंडीज' करने का फैसला किया है।
         
बोर्ड ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव्स का मानना है कि नया नाम क्रिकेट वेस्टइंडीज यह दर्शाता है कि बोर्ड किस तरह से काम कर रहा है। उन्होंने कहा, यहां बहुत विभिन्न अंशधारक हैं जिनके साथ हम मिलकर काम करते हैं। हमारा लक्ष्य क्षेत्र में एक समान क्रिकेट प्रणाली को लागू करना है। हम अगले वर्षों में और भी संयोजन के साथ काम करेंगे और 2018-2023 के लिए नई रणनीति बनाएंगे।
         
क्रिकेट वेस्टइंडीज के नए अध्यक्ष डेव कैमरन ने भी कहा कि बोर्ड का नया नाम ज्यादा समग्र और उचित है और यह खिलाड़ियों, सरकार, स्टाफ और कोचों की भूमिका को भी मान्यता देने के लक्ष्य के लिए सही कदम है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेराडोना को 'महान' बनाने वाले लाइंसमैन का निधन