Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौनसे फुटबॉल क्लब लियोनेल मेस्सी को खरीद सकते हैं? ट्रांसफर फीस 700 मिलियन डॉलर...

हमें फॉलो करें कौनसे फुटबॉल क्लब लियोनेल मेस्सी को खरीद सकते हैं? ट्रांसफर फीस 700 मिलियन डॉलर...
, शनिवार, 22 अगस्त 2020 (21:35 IST)
अभिजीत देशमुख 
 
हाल ही में जर्मन क्लब बेयर्न म्यूनिख ने यूएफा चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हरा दिया। यह बार्सिलोना के लिए 1947 से सबसे बुरी हार है। दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) 2003 से बार्सिलोना के लिए खेल रहे है। लेकिन बेयर्न म्यूनिख के हार के बाद मेस्सी के क्लब छोड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं।
 
बार्सिलोना के साथ मेसी का अनुबंध जून 2021 में समाप्त हो रहा है। अगर मेस्सी इसके पहले क्लब छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें 700 मिलियन डॉलर ट्रांसफर फीस देना होगी। अगर कोई क्लब मेस्सी को खरीदना चाहते है तो उन्हे उनकी फीस के साथ 700 मिलियन डॉलर ट्रांसफर फीस भी देना होगी। मेस्सी की ट्रांसफर फीस देखते हुए केवल 2 क्लब इस दौड़ में दिखाई दे रहे हैं।
 
पेरिस सेंट जर्मन : फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) लियोनेल मेस्सी को खरीदने की इस दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहा है। कतर के अरबपति शासक, तमीम बिन हमद अल थानी पीएसजी के मालिक हैं। पिछले तीन वर्षों में, उन्होंने फुटबॉल इतिहास में दो सबसे महंगे खिलाड़ी अपने क्लब के लिए खरीद लिए हैं। 
 
2017 में ब्राजील के नेमार को बार्सिलोना से 263 मिलियन डॉलर के ट्रांसफर फीस पर खरीद लिया था और फिर उसके एक साल बाद कियान मबापे को पीएसजी क्लब ने मोनाको क्लब से $213 मिलियन डॉलर के ट्रांसफर फीस के साथ खरीद लिया था। मेस्सी के अच्छे मित्र पूर्व बार्सिलोना खिलाड़ी नेमार और एंजेल डि मारिया (अर्जेंटीना) क्लब से खेलते हैं। पैसों के साथ मेस्सी अच्छे क्लब और खिलाड़ी देखकर फैसला ले सकते हैं।
webdunia
मैनचेस्टर सिटी : इंग्लैंड के इस क्लब के मालिक शेख मंसूर हैं, जो अबू धाबी के शाही परिवार के सदस्य हैं, जिसकी अनुमान कुल संपत्ति 30 अरब डॉलर है। 2008 में मंसूर को क्लब ने खरीदने के बाद खिलाड़ियों पर 2 अरब डॉलर खर्च किए हैं। बार्सिलोना के पूर्व कोच पेप गार्डियोला मैनचेस्टर सिटी क्लब के अब कोच (मैनेजर) हैं। 
 
मेस्सी ने गार्डियोला के साथ 5 साल काम किया है। गार्डियोला मेस्सी के खेल के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और चाहते है कि वे मैनचेस्टर सिटी क्लब से खेलें। फ़ोरफ़ोरटू बैटिंग वेबसाइट की रिपोर्ट हिसाब से अगर मेस्सी बार्सिलोना छोड़ते हैं तो मैनचेस्टर सिटी सबसे लोकप्रिय है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौजूदा टीम और संन्यास लिए हुए खिलाड़ियों के बीच हो मैच : पठान