Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्यार पर भारी पैसा

हमें फॉलो करें प्यार पर भारी पैसा

मयंक मिश्रा

विंबलडन न सिर्फ दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को लुभाता है, बल्कि यह दुनियाभर के अमीरों को भी उतना ही लुभाता है। जिनका यहां होने का मतलब सिर्फ खेल देखना ही शायद नहीं होता है। रॉयल बॉक्स की 74 सीटों में आपको न सिर्फ रॉयल फॅमिली के सदस्य मिलेंगे बल्कि फिल्मी सितारे, टेनिस और दूसरे खेल के खिलाड़ी, सेना के लोग, बिजनेसमैन, मॉडल्स इत्यादि सभी दिखाई दे सकते हैं। रॉयल बॉक्स में निमंत्रण पाना अपने आप में सम्मान की बात मानी जाती है।
 
हाल ही में ब्रिटेन में तलाक में करीब 15 अरब रुपए मांगे गए थे। यह मांग कभी सुपर मॉडल रह चुकी क्रिस्टीना ने अपने सऊदी अरब के खरबपति पति से मांगी। मांगी गई रकम का जब हिसाब मांगा गया तो उसमें लगभग 30 लाख रुपए क्रिस्टीना ने 3 विंबलडन की टिकट्स के लिए मांगे थे और इसके अलावा भी करीब 35 लाख कोट खरीदने जैसी चीजों से उनकी लिस्ट भरी हुई थी। उनकी इस मांग को उन्होंने इसलिए सही ठहराया कि उनको अब इसी रहन-सहन की आदत है जिसके बिना उनका रहना मुश्किल है। 
 
अगर विंबलडन की टिकट पाने के ये तरीके अगर थोड़े अजीब हैं तो सेंटर कोर्ट और कोर्ट नंबर 1 के टिकट पाने के लिए विंबलडन जब डिबेंचर जारी करते हैं उनको खरीद लीजिए। सेंटर कोर्ट के लिए आपको करीब 45,000 पाउंड और कोर्ट नंबर 1 के लिए करीबन 14,000 पाउंड खर्चना होंगे, जो आपको जब तक यह डिबेंचर आपके पास है आपको एक टिकट जरूर दिला देंगे। अच्छी बात यह है कि आप इन टिकटों को फिर बेच भी सकते हैं, जो शायद आपको एक मैच में ही आपकी लगाई रकम दिला दे।
 
मगर आम जनता के लिए यहां सेंटर कोर्ट की टिकट पाने के लिए कतार में लगने के अलावा शायद ही और कोई रास्ता है और ये कतारें रात से ही शुरू हो जाती हैं। रात में कतार में बने रहने के लिए लोग टेंट लेकर आते हैं जिनके लगाने के लिए यहां इंतजाम भी किए गए हैं। सुबह 6 बजते ही यहां आपको जगाने के लिए लोग भी आ जाएंगे और आपको फिर से लाइन में खड़े रहकर टिकट मिलने के लिए इंतजार करने के लिए तैयार कर देंगे। 
 
इन बातों को देखते हुए यही लगता है कि क्या विंबलडन या ऐसे ही बड़े टूर्नामेंट आम लोगों से दूर होते जा रहे हैं जिनको शायद खेल और खिलाड़ियों से प्यार उन लोगों से ज्यादा है जिनके लिए यहां आना सिर्फ अपनी हैसियत बताने से ज्यादा कुछ नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हारकर भी खुश हैं सिबुलकोवा...