Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महिला व पुरुष हॉकी टीमें युवा ओलंपिक के फाइनल में

हमें फॉलो करें महिला व पुरुष हॉकी टीमें युवा ओलंपिक के फाइनल में
, रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (15:06 IST)
ब्यूनस आयर्स। भारत की अंडर-18 महिला और पुरुष हॉकी टीमों ने यहां चल रहे तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतने के साथ खिताबी मुकाबलों में प्रवेश कर लिया है।
 
अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में चल रहे युवा ओलंपिक में हॉकी की फाइव 'ए' साइड प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भारत की अंडर-18 महिला टीम ने चीन को 3-0 से हराया जबकि पुरुष टीम ने मेजबान अर्जेंटीना को 3-1 से पराजित किया। युवा ओलंपिक खेलों में भारत की हॉकी टीमें पहली बार हिस्सा ले रही हैं।
 
पार्क पोलिडेरपोर्टिवो रोका स्टेडियम में हुए हॉकी के मुकाबलों में महिला टीम ने सेमीफाइनल में चीनी टीम के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। भारत के लिए मुमताज खान ने 52वें सेकंड में ही पहला गोल दागते हुए 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। भारतीय टीम ने विपक्षी खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया और गेंद को अपने कब्जे में रखते हुए मिडफील्डर रीत के 5वें गोल की बदौलत स्कोर 2-0 पहुंचा दिया।
 
अच्छी लय में चल रहीं फॉरवर्ड लालरेमसियामी ने फिर चीनी गोलकीपर शिनी जू को छकाते हुए 13वें मिनट में भारत का तीसरा गोल कर दिया। शेष मिनटों में बलजीत कौर और रीत ने चीनी डिफेंस को भेदने का कई बार प्रयास किया। चीन के लिए यांगयान गू, मेइरोंग झू और अनहुई यू ने गोल के मौके बनाए लेकिन सफल नहीं हो सकीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पृथ्वी शॉ की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत के सीनियर खिलाड़ियों के लिए आसानी हुई : चेज