Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 14 January 2025
webdunia

शतरंज में बच्चे से हारा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए कौन है वो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें शतरंज में बच्चे से हारा वर्ल्ड चैंपियन, जानिए कौन है वो...
, सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (15:10 IST)
15 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर-1 चैंपियन मैग्नस कार्लसन को एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट में हरा दिया है। इस विजय से उन्होंने कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार 3 बाजियां जीती थीं।

खबरों के अनुसार, पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद की मैग्‍नस कार्लसन पर यह जीत अप्रत्याशित रही। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

आठवें दौर में प्रज्ञानानंद ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से 8 अंक हो गए हैं और वे आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विकेट कीपर रिद्धिमान साहा ने शेयर किए पत्रकार के धमकी भरे पोस्ट, स्क्रीन शॉट वायरल, सहवाग ने पत्रकार को दिया ये जवाब