Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व कुश्ती : फ्रीस्टाइल में 2 वजन जुड़े, ग्रीको रोमन में भारी उठापटक

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Wrestling Competition
, शनिवार, 26 अगस्त 2017 (17:30 IST)
पेरिस। कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में मौजूदा ओलंपिक और गैर ओलंपिक वजन वर्गों को बरकरार रखते हुए इसमें 2 वजन वर्ग जोड़े हैं जबकि ग्रीको रोमन के वजन वर्गों में भारी उठापटक की गई है।
 
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के ब्यूरो ने यहां चल रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान अपनी बैठक में फ्रीस्टाइल, महिला वर्ग और ग्रीको रोमन तीनों के वजन वर्गों में संख्या को 8 से बढ़ाकर 10 कर दिया है। बैठक में नए वजन वर्गों का मुद्दा सबसे ज्वलंत मुद्दा था। 
 
पिछले वर्ष ही यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के अध्यक्ष ने संकेत दिया था कि कुश्ती के वजन वर्गों को 8 से 10 किया जाएगा जिसके बाद यह अटकलें लग रही थीं कि नए वजन वर्गों को कैसे बांटा जाएगा और क्या इससे 6 ओलंपिक वजन वर्ग प्रभावित तो नहीं होंगे। 
 
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ब्यूरो ने वजन वर्गों में परिवर्तन करते हुए मौजूदा वर्गों के प्रभाव को भी गौर से देखा। फ्रीस्टाइल में मौजूदा ओलंपिक और गैर ओलंपिक वजन वर्गों को बरकरार रखते हुए इसमें 2 नए वजन वर्ग 79 किग्रा और 92 किग्रा जोड़े गए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कापूगेदेरा को वापसी की उम्मीद