Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अर्जुन के लिए संदीप और हरदीप नामांकित

Advertiesment
हमें फॉलो करें अर्जुन के लिए संदीप और हरदीप नामांकित
नई दिल्ली , शनिवार, 6 मई 2017 (15:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ने प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए फ्रीस्टाइल पहलवान संदीप तोमर और ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कुलदीप मलिक का नाम खेल मंत्रालय को भेजा है।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को बताया कि रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहलवान संदीप तोमर (57 किग्रा) और 2016 की एशियाई चैंपियनशिप में उपविजेता रहे हरदीप (98) का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है।
 
महासंघ ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए महिला कोच कुलदीप मलिक का नाम भेजा है। मलिक रियो ओलंपिक में भारतीय कोच थे, जहां साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीता था। मलिक राष्ट्रीय कैंप के भी कोच हैं। इसके अलावा लाइफटाइम ध्यानचंद पुरस्कार के लिए आरसी सारंग, अनिल कुमार, जयप्रकाश और सतीश के नाम भेजे गए हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे : अक्षर