Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यशवंत क्लब ट्रॉफी : भाग्यश्री दवे व मानस उकाले को खिताब

Advertiesment
हमें फॉलो करें यशवंत क्लब ट्रॉफी : भाग्यश्री दवे व मानस उकाले को खिताब
, शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (21:35 IST)
इंदौर। यशवंत क्लब एवं जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में यशवंत क्लब ट्रॉफी के लिए खेली जा रही तृतीय जिला रैंकिंग टेबल स्पर्धा में कैडेट बालिका वर्ग का खिताब भाग्यश्री दवे व बालक वर्ग का खिताब मानस उकाले ने जीत लिया।


 
 
 
यशवंत क्लब में खेली जा रही स्पर्धा के कैडेट बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में भाग्यश्री दवे ने निवा पाटोदी को 11-5, 14-12, 6-11, 11-8 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में भाग्यश्री ने सौम्या जैन को 3-0 व निवा ने अनन्या महाजन को 3-0 से हराया।
 
कैडेट बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में मानस उकाले ने यश दुबे को 11-4, 11-5, 11-7 (3-0) से पराजित कर खिताब जीत लिया। सेमीफाइनल में यश दुबे ने भव्य गुप्ता को 11-4, 11-5, 11-8 (3-0) व मानस उकाले ने तनीश भार्गव को 11-5, 7-11, 8-11, 11-8, 11-9 (3-2) से पराजित किया।

सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रु‍ति पिपरकर, लक्ष्या बियानी, आंचल कतिया, वा‍गीषा कंसल, जान्हवी नाडकर, मिष्टी घोष, काव्या दिवाकर, वंशिका शर्मा, भव्या दिवाकर ने अपने प्रथम दौर के मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

webdunia

 
स्पर्धा का शुभारंभ यशवंत क्लब के चैयरमैन परमजीतसिंह छाबड़ा के मुख्‍य आतिथ्‍य, मप्र टेटे संगठन के चेयरमैन ओम सोनी की अध्यक्षता, मप्र टेटे संगठन के महासचिव जयेश आचार्य एवं जिला सचिव नीलेश वेद की विशेष उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर आरसी मौर्य, शिरीष भागवत, गगन चन्द्रावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत व्यास ने किया तथा आभार नीलेश परदेशी ने व्यक्त किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मल्होत्रा ने की खिलाड़ियों के लिए चिकित्सा बीमा की सिफारिश