Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PayTM ने जारी किया सबसे बड़ा IPO, जानिए 18300 करोड़ के आईपीओ की 5 खास बातें...

हमें फॉलो करें PayTM ने जारी किया सबसे बड़ा IPO, जानिए 18300 करोड़ के आईपीओ की 5 खास बातें...
, सोमवार, 8 नवंबर 2021 (10:15 IST)
मुंबई। Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications का 18300 करोड़ रुपए का IPO 8 नवंबर को खुल गया। 10 नवंबर को बंद होने वाले इस सबसे बड़े IPO पर सभी की नजरें लगी हुई है।
 
पेटीएम के देश में 33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अगले 5 साल में देश में मोबाइल पेमेंट में तेजी की संभावना है। इससे पहले 2010 में आया कोल इंडिया का इश्यू अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। इसने 15200 करोड़ रुपए जुटाए थे।
 
आईपीओ से जुड़ी 5 खास बातें...
 
-One97 Communications ने 18300 करोड़ रुपए में 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है जबकि 10,000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए।
-कुल इश्यू का 45% फंड कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से ही जुटा लिया गया है।
-IPO का प्राइस बैंड 2080-2150 रुपए है।  इश्यू का मिनिमम बिड साइज 6 शेयरों का है। इस शेयर के 2300 रुपए के ऊपर लिस्ट होने की उम्मीद है।
-अगर Paytm का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा IPO होगा। 
-Paytm फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए मर्चेंट्स और ग्राहकों को जोड़ने में करना चाहता है। Paytm ने इसके लिए Pre-IPO फंड भी नहीं जुटाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी के 5 साल, डिजिटल भुगतान के साथ ही देश में बढ़ा नोटों का चलन