Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अडाणी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत टूटा

हमें फॉलो करें अडाणी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, अडाणी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत टूटा
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (13:10 IST)
नई दिल्ली। अडाणी समूह की कंपनियों के प्रति बाजार में नकारात्मक धारणों के बीच उनके शेयरों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही। सुबह के सत्र में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई में 4.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,633.5 रुपए प्रति शेयर पर रह गए।
 
समूह की कुछ अन्य कंपनियां भी अपने निचले स्तर पर पहुंच गईं। अडाणी पावर का शेयर गिरकर 148.30 रुपए रह गया तो अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर टूटकर 1,070.55 रुपए, अडाणी ग्रीन एनर्जी गिरकर 653.40 रुपए और अडाणी टोटल गैस के शेयर टूटकर 1,135.60 रुपए रह गए।
 
इसी तरह अडाणी विल्मर के शेयर गिरकर 393.60 रुपए प्रति शेयर पर रह गए जबकि एनडीटीवी के शेयर 188.35 रुपए रह गए।
 
इन सभी कंपनियों के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। अंबुजा सीमेंट के शेयर बीएसई पर 4.04 प्रतिशत गिरकर 328.55 रुपए, एसीसी के शेयर 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,786.75 रुपए और अडाणी पोर्ट्स एंड विशेष आर्थिक क्षेत्र के शेयर 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 546.70 रुपए प्रति शेयर पर रह गए।
 
सुबह के सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 295.3 अंक या 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 60,727.14 पर कारोबार कर रहा था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान में दूध 210 रुपए लीटर, सब्जियों के दाम सुनकर तो चौंक ही जाएंगे...