मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच रिएल्टी, ऑटो और तेल एवं गैस समूहों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को बीते तीन दिन की तेजी खो दी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.90 अंक लुढ़ककर 34779.58 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 131.70 अंक फिसलकर 10453.05 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर सेंसेक्स शुरुआत मजबूती के साथ 35543.38 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35605.43 अंक के दिवस के उच्चतम और 34727.16 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.09 प्रतिशत की बढ़त में 34779.58 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का दबाव भी बाजार पर रहा।
विश्लेषकों के मुताबिक,निवेशकों ने बीते तीन दिन रही बढ़त को देखते हुए आज मुनाफावसूली शुरू कर दी। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सात तेजी में और शेष 23 गिरावट में रहीं। निफ्टी भी बढ़त के साथ 10688.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10710.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 10436.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.24 प्रतिशत लुढ़ककर 10453.05 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियां गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझोली कंपनियों में अधिक मुनाफावसूली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 2.23 प्रतिशत यानी 323.90 अंक की गिरावट में 14214.23 अंक पर और स्मॉलकैप 2.21 प्रतिशत यानी 323.12 अंक की गिरावट में 14271.16 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2745 कंपनियों में 1904 में गिरावट और 705 में तेजी रही, जबकि 136 कंपनियों के शेयरों के भाव दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)