Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

हमें फॉलो करें बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
, शुक्रवार, 31 मई 2019 (17:13 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल की घोषणा से निवेशक हतोत्साहित दिखे, जिससे शुक्रवार को शुरुआती पहर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने वाले घरेलू शेयर बाजार चौतरफा बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए।

यस बैंक, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117.77 अंक की गिरावट के साथ 39,714.20 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.10 अंक लुढ़ककर 11,922.80 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के तनाव के गहराने के कारण पहले से ही वैश्विक बाजार में उथलपुथल का माहौल बना हुआ था। ऐसे समय में मैक्सिको के सभी उत्पादों पर पांच फीसदी का नया टैरिफ लगाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ने वैश्विक टैरिफ युद्ध की आशंकाओं को बल दे दिया जिससे दुनियाभर के शेयर बाजार में गिरावट हावी रही। घरेलू शेयर बाजार भी इस वैश्विक हलचल से अछूते नहीं रहे। इसके अलावा सुश्री निर्मला सीतारमण को देश का नया वित्तमंत्री बनाए जाने को भी निवेशकों ने सकारात्मक रूप से नहीं लिया।

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद आज सेंसेक्स बढ़त के साथ 39,998.91 अंक पर खुला और पहले ही घंटे में उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर 40,122.34 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में पूरे दिन बिकवाली हावी रही जिससे यह 39,374.24 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.30 प्रतिशत लुढ़ककर 39,714.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां लाल निशान में और 11 हरे निशान में रहीं।

निफ्टी भी तेजी के साथ 11,999.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 12,039.25 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,829.45 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,22.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 21 कंपनियां बढ़त में और 29 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही जबकि मझोली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत यानी 34.83 अंक की तेजी में 15,096.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.65 प्रतिशत यानी 97.11 अंक की गिरावट में 14,867.04 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,737 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,024 में तेजी और 1,559 में गिरावट रही जबकि 154 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

और तपेगी दिल्‍ली, मौसम विभाग ने जारी की 'रेड कोड' चेतावनी