Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक मंदी की आशंका में लुढ़का शेयर बाजार

हमें फॉलो करें वैश्विक मंदी की आशंका में लुढ़का शेयर बाजार
, बुधवार, 28 अगस्त 2019 (17:26 IST)
मुंबई। वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशी शेयर बाजारों में रही गिरावट का दबाव बुधवार को घरेलू स्तर पर भी दिखा और लगातार 3 कारोबारी दिवस की तेजी खोता हुआ बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.43 अंक यानी 0.50 प्रतिशत लुढ़ककर 37451.84 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.25 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 11046.10 अंक पर बंद हुआ।

रियलिटी, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों के साथ एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों ने बाजार को संभालने की कोशिश की, लेकिन अन्य कंपनियों में बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में 3 दिन की तेजी का क्रम टूट गया।

बीएसई में धातु समूह में सर्वाधिक करीब साढ़े 4 फीसदी की गिरावट रही। निवेशकों में यह धारणा बनी है कि दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर आर्थिक मंदी का संकट मंडरा रहा है। इससे अधिकतर प्रमुख विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक ने साढ़े 7 प्रतिशत का नुकसान उठाया। धातु क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों वेदांता और टाटा स्टील के शेयर 4 फीसदी से अधिक टूटे।

वहीं आईटी एवं टेक क्षेत्र की एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स 14.50 अंक की बढ़त में 37655.77 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही 37,687.82 अंक पर पहुंच गया, हालांकि यह ज्यादा देर तक हरे निशान में टिक नहीं सका। दिन चढ़ने के साथ-साथ बाजार में बिकवाली बढ़ती गई।

कारोबार की समाप्ति से पहले 37249.19 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 189.43 अंक नीचे 37451.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां लाल निशान में और शेष साथ 7 हरे निशान में रहीं। मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.92 फीसदी की गिरावट में 13355 अंक पर और स्मॉलकैप स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की गिरावट में 12508.46 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2684 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1585 के शेयर हरे और 953 के लाल निशान में रहे, जबकि 146 कंपनियों के शेयरों के बंद भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी 4.05 अंक की गिरावट में 11101.30 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11129.65 अंक और निचला स्तर 10987.65 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 59.25 अंक नीचे 11046.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 37 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और शेष 13 में मजबूती रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चांद की तीसरी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-2, इतिहास से चंद कदम दूर