Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

40 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्‍स, SBI का शेयर चढ़ा

हमें फॉलो करें 40 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्‍स, SBI का शेयर चढ़ा
, बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (17:09 IST)
नई दिल्ली। कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कर संरचना में बदलाव की उम्मीदों से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को एक बार फिर 40000 अंक के पार चला गया। भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, आईटीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस और बजाज ऑटो में 3.37 प्रतिशत तक की तेजी रही।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 220.03 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछलकर 40051.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 40178.12 अंक के ऊंचे स्तर को भी छुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.25 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 11,844.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, आईटीसी, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस और बजाज ऑटो में 3.37 प्रतिशत तक की तेजी रही। इसके विपरीत येस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.41 प्रतिशत तक गिर गए।

विशेषज्ञों के मुताबिक, बजट से पहले शेयर निवेशकों के लिहाज से प्रभाव डालने वाले प्रमुख कर जैसे कि दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर, प्रतिभूति लेनदेन कर और लाभांश वितरण कर की प्रस्तावित समीक्षा की खबरों से घरेलू निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों और कॉर्पोरेट कर में कटौती का मुनाफे में अहम योगदान से भी बाजार को बल मिला। इसके अलावा बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज पर फैसले का इंतजार कर रहा है। अमेरिका-चीन व्यापार समझौते में देरी की खबरों से शंघाई, हांगकांग, सोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में गिरावट रही। यूरोप के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख देखने को मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक सेना ने LoC पर बरसाए गोले, जवाब में भारतीय तोपखानों ने उस पार मचाई भारी तबाही