Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से तेजी

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 170 अंक मजबूत, बैंक, आईटी शेयरों में लिवाली से तेजी
, गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (17:29 IST)
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 170 अंक से अधिक की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। अंतिम समय के कारोबार के दौरान बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर में भारी लिवाली से बाजार में बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई पर कारोबार के दौरान 322 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 170.42 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,286.48 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.65 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,872.10 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। इनमें 2.67 प्रतिशत तक की तेजी आई। वहीं इंडसइंड बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा एचयूएल में 2.79 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले चुनिंदा शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने तथा नकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। थोक मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में कम होकर 0.16 प्रतिशत रही जो सितंबर में 0.33 प्रतिशत थी। गैर-खाद्य वस्तुओं तथा विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण थोक महंगाई दर कम हुई।

वहीं दूसरी तरफ खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गई जो 16 महीने का उच्च स्तर है। इसके अलावा मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2019 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कम कर 5.6 प्रतिशत कर दिया है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि सरकार के विभिन्न उपायों से खपत मांग में नरमी का समाधान नहीं हो पा रहा। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में मिलाजुला रुख रहा। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंत परमहंस के घर हमला, अयोध्या में अब संतों में सिर फुटव्वल