Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 9300 से नीचे

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 9300 से नीचे
, गुरुवार, 14 मई 2020 (11:13 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली देखने को मिली।

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के पहले चरण का आकलन कर रहे हैं। फिलहाल बाजार इस पैकेज से निराश है क्योंकि इसमें सरकार द्वारा राजकोषीय प्रोत्साहन के रूप में तत्काल किया जाने वाला खर्च अपेक्षाकृत कम है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 31,344.50 के निचले स्तर को छूने के बाद 410.12 अंकों या 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,598.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 115.55 अंक या 1.23 प्रतिशत टूटकर 9,268 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट एनटीपीसी में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी में भी गिरावट हुई। बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, सनफार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 : देश में Corona संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार, 2549 लोगों की मौत