Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख के बाद शेयर बाजार में मजबूती

हमें फॉलो करें शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख के बाद शेयर बाजार में मजबूती
, सोमवार, 28 नवंबर 2022 (11:06 IST)
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सुस्ती रही, लेकिन बाद में विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते बाजार में सुधार हुआ। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 15.81 अंक की मामूली तेजी के साथ 62,309.45 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी पांच अंक बढ़कर 18,517.75 पर पहुंच गया।

बाद में दोनों सूचकांकों में तेजी हुई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 103.38 अंक बढ़कर 62,404.71 पर और निफ्टी 24.85 अंक चढ़कर 18,537.60 पर था। सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, विप्रो, मारुति, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर एचडीएफसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई। सेंसेक्स शुक्रवार को 20.96 अंक या 0.03 प्रतिशत चढ़कर 62,293.64 पर और निफ्टी 28.65 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,512.75 अंक पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 2.58 प्रतिशत गिरकर 81.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 369.08 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में पुलिस थाने पर हमला, सुलह बैठक के बाद तनाव हुआ कम