Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिखर पर शेयर बाजार, 200 अंक की छलांग

हमें फॉलो करें शिखर पर शेयर बाजार, 200 अंक की छलांग
, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (18:50 IST)
मुंबई। थोक महंगाई दर के आंकड़े से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली और विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.40 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,230.85 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने भी 200.95 अंक की छलांग लगाकर 32,633.64 अंक पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले एक अगस्त को सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर 32,575.17 अंक पर रहा था।
 
गत सप्ताह जारी औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से से बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है। सरकार द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 2.60 प्रतिशत रह गई। 
 
थोक महंगाई में लगातार दो माह की तेजी के बाद पहली गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त में यह चार महीने के उच्चतम स्तर 3.24 प्रतिशत पर रही थी। भारतीय मुद्रा की मजबूती बरकरार है, जिससे बाजार को बल मिला है। कारोबार के दौरान धातु, बेसिक मटेरियल, स्वास्थ्य, ऑटो, रिएल्टी और टेक समूहों में जमकर लिवाली हुई।
 
टाटा के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा का असर आज भी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल पर दिखा और यह सेंसेक्स में शामिल सबसे कमाऊ कंपनी रही। कंपनी के शेयर 4.96 प्रतिशत उछल गए। 
 
निफ्टी आज 39.95 अंक की मजबूती के साथ 10,207.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,175.10 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 10,242.95 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति के समय यह 0.62 प्रतिशत की मजबूती में 10,230.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 34 कंपनियां हरे निशान में और 16 लाल निशान में रहीं।
 
सेंसेक्स भी 55.54 अंक की तेजी में 32,488.23 अंक पर खुला और 32,445.43 अंक के निचले स्तर तक गया। भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर इसने जबरदस्त वापसी की और 32,687.32 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.62 प्रतिशत की छलांग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 32,633.64 अंक पर पहुंचा।
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 16,050.23 अंक और 16,976.17 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,844 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,306 के शेयर हरे और 1,398 के लाल निशान में रहे जबकि 140 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिहा हुए तलवार दंपति