Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार ने तीसरे दिन भी रिकॉर्ड बनाया

हमें फॉलो करें शेयर बाजार ने तीसरे दिन भी रिकॉर्ड बनाया
, मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (17:20 IST)
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के साथ आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंक की छलांग लगाकर 34,443.19 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.40 अंक चढ़कर 10,637 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। 
 
कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा नकारात्मक रही और मझौली तथा छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गई। दिग्गज कंपनियों में लेकिन लिवाली से प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। कोयले की कीमतें बढ़ने से कोल इंडिया के शेयर 5.63 प्रतिशत चढ़ गए। इसने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। यस बैंक और विप्रो के शेयर भी दो फीसदी से अधिक चढ़े। आईटीसी में तकरीबन दो प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई के समूहों में रियलिटी का सूचकांक करीब तीन प्रतिशत चढ़ा। 
 
दूरसंचार समूह पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। भारती एयरटेल के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटे। सेंसेक्स 78.82 अंक की तेजी में 34,431.61 अंक पर खुला। दोपहर से पहले एक बार यह 34,450 अंक के करीब पहुंच गया था। लेकिन, दोपहर बाद लिवाली के कारण कुछ समय के लिए लाल निशान में उतरता हुआ यह 34,343.41 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। दिग्गज कंपनियों में लिवाली से एक बार फिर बाजार में तेजी लौटी।

कारोबार की समाप्ति से पहले 34,488.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.26 प्रतिशत यानी 90.40 अंक चढ़कर 34,443.19 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 21.50 अंक की बढ़त में 10,645.10 अंक पर खुला।
 
 
कारोबार के दौरान इसका दिन का निचला स्तर 10,603.60 अंक और उच्चतम स्तर 10,659.15 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.13 फीसदी यानी 13.40 अंक ऊपर 10,637 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 31 में गिरावट और 19 में बढ़त रही।
 
मझौली कंपनियों में बिकवाली रही जबकि छोटी कंपनियों में मामूली लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 18,173.91 अंक पर और स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत बढ़कर 19,911.17 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,094 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,623 में गिरावट और 1,369 में तेजी रही जबकि 102 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरिक्ष में शराब नहीं पी सकते अंतरिक्षयात्री?