Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BAT ने ITC में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची, 12,927 करोड़ में हुआ सौदा, क्या हुआ शेयरों पर असर?

Advertiesment
हमें फॉलो करें itc

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 मई 2025 (12:28 IST)
ITC news in hindi : ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी ने आईटीसी में अपनी 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 12,927 करोड़ रुपए (1.51 अरब डॉलर) में बेच दी है। इस खबर के बाद से आईटीसी के शेयर में काफी गिरावट आई है। बुधवार सुबह कंपनी का शेयर करीब 5 फीसदी तक गिर गया था। हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ दोपहर करीब 12.30 बजे 3.10 फीसदी गिरकर 420.60 पर था।
 
ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने अपनी शाखा टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के माध्यम से कोलकाता स्थित आईटीसी में हिस्सेदारी बेच दी। बीएटी के पास अपने सहयोगियों रोथमैन्स इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज, माइडलटन इन्वेस्टमेंट कंपनी और टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिये आईटीसी लिमिटेड में संयुक्त रूप से 25.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस कदम के बाद अब उसकी हिस्सेदारी 23 प्रतिशत से कम हो गई है।
 
आईटीसी के 31.3 करोड़ शेयर 413 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचे गए। यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर आईटीसी के शेयर के मंगलवार के बंद भाव 433.90 रुपए से करीब 4.8 प्रतिशत कम है। शेयरों की कुल संख्या प्रारंभिक 29 करोड़ शेयर से बढ़ा दी गई है, जैसा कि पहले ‘टर्म शीट’ में बताया गया था। न्यूनतम मूल्य के आधार पर लेन-देन का कुल आकार 12,927 करोड़ रुपये या (1.51 अरब अमेरिकी डॉलर) आंका गया है।
 
शेयरों की बिक्री बीएसई और एनएसई पर थोक बिक्री मार्ग के तहत कई चरणों में की गई। शेयर बिक्री पूरी तरह से द्वितीयक प्रकृति की है, जिसका अर्थ है कि आईटीसी को इस सौदे से कोई आय प्राप्त नहीं होगी और हिस्सेदारी पूरी तरह से टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड द्वारा बेची जा रही है। विक्रेता और उसके सहयोगी बिक्री के बाद छह महीने की ‘लॉक-अप’ अवधि के अधीन होंगे।
 
बीएटी पीएलसी ने मंगलवार को लंदन शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखती है। यह लेन-देन बीएटी को वित्तीय मजबूती प्रदान करेगा, क्योंकि यह बदलाव ऋण शोधन और स्थायी शेयरधारक ‘रिटर्न’ में निवेश करने की उसकी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा। आईटीसी में बीएटी का शुरुआती निवेश 1900 के दशक की शुरुआत में हुआ था और दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध हैं।
 
बीएटी के मुख्य कार्यकारी तादेउ मैरोको ने कहा कि आईटीसी एक आकर्षक भौगोलिक स्थिति में बीएटी का एक मूल्यवान सहयोगी है, जिसमें दीर्घकालिक विकास की संभावना है जहां बीएटी को दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले बाजार में पहुंच से लाभ मिलता है। इससे पहले ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी ने मार्च 2024 में आईटीसी लिमिटेड में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 17,485 करोड़ रुपये में बेच थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू यादव ने तेजस्वी के बेटे का नाम रखा इराज, क्या है इसका हनुमानजी से कनेक्शन?