Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Paytm ने निराश किया निवेशकों को, शेयरधारकों को हुआ तगड़ा नुकसान

हमें फॉलो करें Paytm ने निराश किया निवेशकों को, शेयरधारकों को हुआ तगड़ा नुकसान
, सोमवार, 22 नवंबर 2021 (17:58 IST)
मुंबई। पेटीएम (Paytm) के शेयरों में लिस्टिंग के दिन से ही लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को शुरुआती घंटों में ही कंपनी का शेयर 17 प्रतिशत तक गिर गया। निवेशकों को पेटीएम के शेयर पर काफी नुकसान हो चुका है। 
 
सोमवार को 1560 रुपए के शेयर सीधा 1300 रुपए के नीचे आ गया। अब तक पेटीएम का शेयर 37 फीसदी तक गिर चुका है। हालांकि सोमवार को बाजार बंद होने तक यह 1362 रुपए पर पहुंच गया, लेकिन यह 2160 रुपए के इश्यू प्राइस से 838 रुपए कम है। अर्थात निवेशकों को प्रति शेयर 838 रुपए का नुकसान पहुंचा है। 
 
यूं तो लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को प्रति शेयर 195 रुपए का नुकसान हो गया था, लेकिन गिरावट का यह दौर थमा नहीं और बाजार बंद होने तक पेटीएम का शेयर 27 प्रतिशत गिरकर 1560 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया। सोमवार को भी स्थिति सुधरने के बजाय और बिगड़ गई।
 
अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट : हालांकि सोमवार को अन्य बड़ी कंपनियों के निवेशकों को भी नुकसान पहुंचा। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस 5.74, बजाज फिनसर्व 4.69, रिलायंस 4.42, एनटीपीसी 3.73, टाइटन 3.49, एसबीआई 3.47, कोटक बैंक 3.09, मारुति 3.06, बजाज ऑटो 3.01, एक्सिस बैंक 2.92, सन फार्मा 2.84, आईटीसी 2.74, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.48, नेस्ले इंडिया 1.88, टाटा स्टील 1.85, एलटी 1.78, एचडीएफसी बैंक 1.53, अल्ट्रासिमको 1.41, डॉ. रेड्डी 1.34, आईसीआईसीआई बैंक 1.34, टेक महिंद्रा 1.26, इंफोसिस 1.25, एचडीएफसी 1.14, एचसीएल टेक 0.92, टीसीएस 0.41, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.34 और इंडसइंड बैंक 0.13 प्रतिशत शामिल रहीं। वहीं, भारती एयरटेल 3.90, एशियन पेंट 1.14 और पावरग्रिड 0.99 प्रतिशत के लाभ में रहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र, पुलवामा में 5 आतंकवादियों को उतारा था मौत के घाट