Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Paytm के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन 27 प्रतिशत टूटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paytm के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन 27 प्रतिशत टूटा
, गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (22:51 IST)
नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के पहले दिन गुरुवार को फीकी शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 2,150 रुपए पर करीब 27 प्रतिशत टूट गया।
 
बीएसई में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 9 प्रतिशत नीचे 1,955 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 27.25 प्रतिशत तक टूट गया था। अंत में पेटीएम का शेयर 27.24 प्रतिशत के नुकसान से 1,564.15 रुपए पर बंद हुआ।
 
एनएसई में पेटीएम का सूचीबद्ध भाव 1,950 रुपए रहा, जो निर्गम मूल्य से 9.30 प्रतिशत कम है। अंत में एनएसई पर कंपनी का शेयर 27.44 प्रतिशत के नुकसान से 1,560 रुपए पर बंद हुआ।
 
वन97 कम्युनिकेशंस के सूचीबद्धता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने कहा कि मेरा मानना है कि पेटीएम की कहानी प्रेरणा देने वाली है। 
 
उम्मीद करता हूं कि यह कहानी आगे आने वाले लाखों उद्यमियों को प्रेरित करेगी। बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,01,399.28 करोड़ रुपए रहा। शेयर मूल्य में गिरावट से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 37,600.28 करोड़ रुपए की कमी आई।
 
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘भारत में अब तक के सबसे बड़े आईपीओ (पेटीएम) की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई। हमने इसके भाव निर्गम मूल्य पर रहने की उम्मीद की थी।’’
 
पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपए के आईपीओ को निर्गम के अंतिम दिन 1.89 गुना अभिदान मिला था। यह एक दशक पहले आए कोल इंडिया के 15,000 करोड़ रुपये के निर्गम से भी बड़ा आईपीओ रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खुर्शीद के घर में आगजनी और फायरिंग मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार