Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टैरिफ में राहत से झूमे भारतीय शेयर बाजार, कैसा रहेगा अप्रैल का आखिरी हफ्ता?

लगातार 4 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 4706 अंक चढ़ गया तो निफ्टी भी 1452.5 अंक बढ़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें share market

नृपेंद्र गुप्ता

, शनिवार, 19 अप्रैल 2025 (16:04 IST)
Share market in April third week : मार्केट की बात में इस हफ्ते हम बात करेंगे भारतीय शेयर बाजार की रफ्तार की। शेयर बाजार के लिए अप्रैल का तीसरा हफ्ता माह कैसा रहा? शेयर बाजार एक्सपर्ट्स से बात कर हमने जाना कि कौन से सेंटिमेंट्स सेंसेक्स और निफ्टी पर कैसा असर डाल रहे हैं। शेयर बाजार किस दिशा में आगे बढ़ रहा है और विदेशी निवेशकों का रुख कैसा रहेगा?
 
कैसी रही सेंसेक्स और निफ्टी की चाल : दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी वह अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भी कायम रही। लगातार 4 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 4706 अंक चढ़ गया तो निफ्टी भी 1452.5 अंक बढ़ा। इस तरह दोनों ही इंडेक्सों में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाई दी। इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में केवल 3 दिन ही काम हुआ लेकिन निवेशकों की संपत्ति 25.77 लाख करोड़ रुपए से बढ़ गई। सोमवार को अंबेडकर जयंती थी तो शुक्रवार को गुड फ्रायडे की वजह से बाजार बंद रहे।
 
इन 4 दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी की तेज चाल ने निवेशकों को उत्साह से भर दिया। घरेलू निवेशकों के साथ विदेशी निवेशकों ने भी बाजार में जमकर लिवाली की। बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी दिखाई दी।  
 
भारतीय शेयर बाजार में क्यों दिखी तेजी : पिछले कई हफ्तों से शेयर बाजार में ट्रंप टैरिफ की दहशत दिखाई दे रही थी। ट्रंप के ठंडे पड़ते तेवरों ने निवेशकों में उत्साह का संचार किया। ट्रंप की इटली के प्रधानमंत्री जॉजिया मेलोनी की मुलाकात से यूरोपीय संघ को राहत की उम्मीद जगी तो अमेरिका और जापान के बीच व्यापार वार्ता के सफल होने की संभावना ने भारत में निवेशकों की उम्मीद बढ़ा दी। ब्याज दर में बदलाव से भी लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखाई दी। अब कंपनियों के तिमाही परिणाम भी बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।  
 
क्या कहते हैं एक्सपर्ट :  बाजार विशेषज्ञ नितिन भंडारी ने कहा कि यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। ट्रंप टैरिफ की वजह से जारी 90 दिनों का पॉज हटा है, इससे अस्थिरता कम हुई है। अमेरिका टैरिफ पर इटली, भारत, जापान समेत कई देशों से सकारात्मक बातचीत कर रहा है। इससे शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है। आने वाले कुछ हफ्ते यह स्थिति बनी रह सकती है।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि फिलहाल बाजार को पूरी तरह टैरिफ से मुक्ति मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मई जून में बाजार में एक बार फिर टैरिफ का असर दिखाई दे सकता है। कुल मिलाकर 2025 का पूरा साल ही शेयर बाजार के लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा। 
 
भंडारी ने कहा कि आने वाले हफ्ते में चर्निंग का असर दिखाई देगा। आईटी के स्टॉक्स ऊपर आ सकते हैं। बैंक निफ्टी में अब सेचुरेशन पाइंट पर दिखाई दे रहा है। निफ्टी ने बुधवार गुरुवार को मदर मूविंग एवरेज क्रास कर दिया है। आने वाले समय में इसका भी बाजार पर सकारात्मक असर दिखाई दे सकता है। 
 
बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा ने कहा कि टैरिफ पर ट्रंप की नरमी, 75 देशों को 90 दिनों की राहत और चीन को छोड़कर 15 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से बातचीत का रास्ता खोलने से शेयर बाजार में सकारात्मकता दिखाई दे रही है। अगले हफ्ते अगर ट्रंप बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं तो बाजार में तेजी का माहौल बना रह सकता है। 
 
निफ्टी ने 23800 का स्तर पार कर लिया है और इसके मई अंत तक 24200 से 24500 का स्तर पार करने की संभावना है। उन्होंने कहा कि रेपो दर में बदलाव की वजह से पिछले हफ्ते बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। टैरिफ नहीं लगने से फॉर्मा कंपनियों के शेयरों में भी बढ़त रही। PSU कं‍पनियों के शेयर भी आने वाले समय में फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। 
अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी पाठशाला के लिए लड़ाई लड़ेंगे फाइन आर्ट्स के छात्र, देवलालीकर फाउंडेशन की स्‍थापना के साथ किया मास्‍टर्स को याद