इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, बीईएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और अदाणी पोर्ट्स के शेयर फायदे में रहे। इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 69.51 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.23 प्रतिशत फिसलकर 69.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,366.40 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta