Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NSDL के IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग?

Advertiesment
हमें फॉलो करें NSDL IPO

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (15:42 IST)
NSDL IPO news : नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों को जबरदस्त पर प्रतिसाद मिल रहा है। बोली खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर इस आईपीओ को पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गया। इस आईपीओ में 1 अगस्त तक बोली लगाई जा सकती है। 4 अगस्त को शेयरों का अलाटमेंट होगा और 6 अगस्त को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी।
 
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, बोली के पहले दिन 4,011 करोड़ रुपए की आरंभिक शेयर बिक्री में 3,51,27,002 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 6,26,08,572 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.78 गुना अभिदान है। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.83 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 1.86 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 84 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
 
एनएसडीएल ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपए से अधिक जुटाए हैं। आज भ‍ी निवेशक इस आईपीओ में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।  आईपीओ एक अगस्त को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 760 रुपए से 800 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसके 1 लॉट में कुल 18 शेयरों को रखा गया है, अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए 14,400 रुपए लगाने होंगे। कर्मचारियों के लिए 85000 शेयर रिजर्व रखे गए हैं। जो उन्‍हें 76 रुपए डिस्‍काउंट पर दिए जाएंगे।
 
30 जुलाई को लास्‍ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 126 रुपए था। यह प्राइस बैंड की तुलना में 15.75 फीसदी अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि शेयर बाजार में यह 926 रुपए पर लिस्ट हो सकते हैं।
 
आईपीओ में केवल 5.01 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) शामिल हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान