Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजारों में लगातार 8वें दिन बहार, निफ्टी ऑल टाइम हाई

हमें फॉलो करें share market
, मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (11:14 IST)
Share Market News : स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार 8वें दिन शुरुआती कारोबार में तेजी रही। वहीं निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने से स्थानीय बाजारों को मजबूती मिली।
 
BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 412.02 अंक चढ़कर 67,539.10 पर पहुंच गया। वहीं NSE निफ्टी 114 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,110.35 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में लार्सन एंड टुब्रो, ICICI बैंक, सन फार्मा, JSW स्टील, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान में दिखाई दिए। वहीं NTPC, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।

उल्लेखनीय है कि 2023 में निफ्टी ने निवेशकों को बेहतरीन मुनाफा दिया है। 2 जनवरी को निफ्टी 18197 पर था। 28 जून को यह 19,000 के पार पहुंच गया जबकि 11 सितबंर को उसने पहली बार 20,000 के आंकड़े को छुंआ।
 
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में फंसे कनाडाई पीएम जस्‍ट‍िन ट्रूडो, जानिए कब लौटेंगे अपने देश