Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 284 अंक उछला, निफ्टी 10 हजार अंक से ऊपर निकला

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 284 अंक उछला, निफ्टी 10 हजार अंक से ऊपर निकला
, बुधवार, 3 जून 2020 (17:21 IST)
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में लगातार छठे कार्यदिवस तेजी का रुख जारी रहा। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में तेजी के बल पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 284 अंक चढ़ गया।
 
कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 34,488.69 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 284.01 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 34,109.54 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 82.45 अंक यानी 0.83 प्रतिशत उछलकर 10,061.55 अंक पर पहुंच गया।
 
सूचकांक में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा में सर्वाधिक 5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद कोटक महिन्द्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
 
इसके विपरीत एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय एयरटेल और मारुति सुजूकी गिरावट दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे।
 
विश्लेषकों का मानना है कि तेजड़ियों ने बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। विदेशी कोषों का प्रवाह जारी रहने और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से बाजार में तेजी का रुख जारी रहा।
 
शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 7,498.29 करोड़ रुपए के शेयरों की लिवाली की।
 
विश्लेषकों का कहना है कि दुनियाभर के देशों में अर्थव्यवस्थाओं में गतिविधियां फिर शुरू होने से भी बाजार में तजी की धारणा रही।
 
शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल के बाजार 2 प्रतिशत तक ऊंचे बंद हुए। यूरोप के बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख दिखाई दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रेंट क्रुड तेल वायदा 1.04 प्रतिशत बढ़कर 39.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cyclone Nisarga Live : महाराष्ट्र में कमजोर पड़ा तूफान, मुंबई में बारिश थमी