Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 500 अंक गिरा, करोड़ों का नुकसान

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 500 अंक गिरा, करोड़ों का नुकसान
, गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (14:55 IST)
मुंबई। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर घटाने और वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। दोपहर तक सेंसेक्स 500 अंक गिर गया तो निफ्टी में भी 135 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई। गिरावट के चलते निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हुआ। 
 
बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 500 अंक गिरकर 36032 तक पहुंच गया जबकि निफ्टी 135 अंक गिरकर 10,703 अंक पर पहुंच गया। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 36,563.88 अंक पर और निफ्टी 10,840.65 अंक पर बंद हुआ था।
 
सेंसेक्स में शामिल यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचसीएल, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर में भारी प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
 
अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के फैसले के बाद भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया। अब यह दर दो प्रतिशत से घटकर 1.75 प्रतिशत रह गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

E cigarette ban : सरकार को पहले ही दिन हुआ 1,000 करोड़ का मुनाफा, जानिए कैसे