मुंबई। दिग्गज कंपनियों आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी में हुई बिकवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती तेजी खोता हुआ लगातार दूसरे कारोबारी दिवस गिरावट में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत यानी 48.74 अंक फिसलकर 28,003.12 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.02 फीसदी अर्थात 1.95 अंक नीचे 8,636.55 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स का सोमवार को उच्चतम स्तर सुबह के कारोबार के दौरान 28,284.85 अंक दर्ज किया गया जब यह करीब 233 अंक की बढ़त में था, लेकिन दोपहर बाद अचानक हुई बिकवाली के दबाव में बाजार सरपट गिरता हुआ अगले सवा घंटे में 27,873.53 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया।
देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और निर्माण एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र की कंपनी एलएंडटी के तिमाही परिणाम शुक्रवार को जारी किए गए जिसमें दोनों का मुनाफा क्रमश: 22 फीसदी और तीन फीसदी घटा है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति भी 3.68 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 5.87 फीसदी पर पहुंच गई है।
इससे सेंसेक्स में बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 5.19 प्रतिशत टूट गए। एलएंडटी के शेयर भी 4.12 प्रतिशत टूटे। हालांकि टीसीएस, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी तथा विप्रो में 3.03 प्रतिशत तक की तेजी ने बाजार को गिरने से बचाने की कोशिश की, लेकिन अंतत: बाजार लाल निशान में ही बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां हरे निशान में रहीं। छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। निफ्टी की 51 में से 29 कंपनियां बढ़त और 21 नुकसान में रहीं जबकि एक के शेयर अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर 12,708.73 अंक और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,321.74 अंक पर पहुंच गया, वहीं बीएसई के 20 में से 11 समूह गिरावट में रहे। सबसे ज्यादा 2.34 प्रतिशत की गिरावट पूंजीगत वस्तुओं के समूह में दर्ज की गई। (वार्ता)