Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2 दिवस की गिरावट से उबरा बाजार

हमें फॉलो करें 2 दिवस की गिरावट से उबरा बाजार
, गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016 (17:13 IST)
मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन से गुरुवार को घरेलू  बाजार 2 लगातार दिवस की गिरावट से उबरने में सफल रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी  सूचकांक सेंसेक्स 79.39 अंक अर्थात 0.29 प्रतिशत चढ़कर 27,915.90 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी पिछले दिवस के स्तर 8,615.25 अंक पर टिका रहा।
 
बाजार को बड़ी कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणाम से बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में  एचडीएफसी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए। डॉ. रेड्डीज के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक  उछले।

आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयरों में 1 प्रतिशत से  अधिक तेजी रही, हालांकि छोटी एवं मंझौली कंपनियों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप  1.04 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत उतर गया।
 
वैश्विक स्तर पर गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.29  प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.51 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग 0.83  फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 फीसदी गिर गया। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का  एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.18 फीसदी लाल निशान में रहा।
 
बीएसई में कुल 2,926 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,604 के शेयर गिरकर  तथा 1,061 के शेयर चढ़कर बंद हुए। 261 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भुखमरी के मामले में भारत की स्थिति बेहद चिंताजनक : रिपोर्ट