Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 207 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sensex
, मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (17:11 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को दो दिन से चला आ रहा गिरावट का सिलसिला थम गया तथा सेंसेक्स 207 अंक बढ़कर 37,852 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ।


सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक बाजारों में सुधार से स्वास्थ्य सेवा, रीयल्टी तथा बैंकिंग शेयरों में लिवाली का सिलसिला चला, जिससे बाजार में तेजी रही। घरेलू बाजार की धारणा को जुलाई माह के मुद्रास्फीति आंकड़ों से बल मिला।

खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से जुलाई में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 5.09 प्रतिशत पर आ गई है, जो जून में 5.77 प्रतिशत पर थी। खुदरा मुद्रास्फीति भी जुलाई में नौ महीने के निचले स्तर 4.17 प्रतिशत पर आ गई। तुर्की की मुद्रा लीरा का संकट कम होने से वैश्विक शेयर बाजारों में भरोसा लौटा है।

ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा कुछ बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के बेहतर नतीजों से निवेशक धारणा को बल मिला। एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूती के रुख से शुरुआत में यहां भी बाजार में तेजी रही।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख में खुलने के बाद 37,932.40 अंक के उच्चस्तर तक गया। हालांकि बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह नीचे आया और अंत में सेंसेक्स 207.10 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,852 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 379.47 अंक टूटा था।

निफ्टी भी 11,452.45 अंक के उच्च स्तर को छूने के बाद अंत में 79.35 अंक या 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,435.10 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 216.29 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 971.86 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

सेंसेक्स कंपनियों में सनफार्मा में सबसे अधिक 6.91 प्रतिशत का लाभ रहा। जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 982.51 करोड़ रुपए रहा है। यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी लाभ में रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घटकर 4% से नीचे आ सकती है खुदरा मुद्रास्फीति