Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,800 अंक के पार

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा, निफ्टी 8,800 अंक के पार
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (17:33 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकतों और घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 0.70 फीसदी यानी 198.76 अंक के उछाल के साथ साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर 28,439.28 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.69 फीसदी यानी 60.10 अंक चढ़कर 8,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,801.05 अंक पर रहा।
शेयर बाजार पर भी बजट का प्रभाव दिखा। बजट में किफायती आवास को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिए जाने की घोषणा से रियल्टी समूह में जबदरस्त उछाल रहा। बजट से पहले इस क्षेत्र की कंपनियों पर नोटबंदी का दबाव था, लेकिन बजट में लोगों की खरीद क्षमता बढ़ाने के संबंध में किए गए उपायों से रियल्टी तथा अन्य सभी समूहों पर सकारात्मक असर पड़ा है। बजट के बाद से शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। 
 
रियल्टी, स्वास्थ्य तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स 99.77 अंक की तेजी के साथ 28,340.39 अंक पर खुला। यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 28,487.28 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 198.76 अंक ऊपर 28,439.28 अंक पर बंद हुआ जो 23 सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह  44.77 अंक की बढ़त के साथ 8,785.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,770.20 अंक के निचले और 8,814.10 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 60.10 अंक चढ़कर 8,801.05 अंक पर बंद हुआ। यह इसका भी 23 सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 51 में से 33 कंपनियाँ बढ़त में और शेष 18 गिरावट में रहीं।
 
बीएसई में बड़ी और छोटी कंपनियों की तुलना में मँझोली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.10 प्रतिशत यानी 145.53 अंक चढ़कर 13,430.94 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत यानी 117.62 अंक चढ़कर 13,539.72 अंक पर पहुँच गया। 
 
बीएसई में कुल 3,062 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,847 में लिवाली और 1,054 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 161 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
 
अधिकतर यूरोपीय बाजार बढ़त में खुले और एशियाई बाजार भी तेजी में बंद हुए। जापान का निक्की 0.31 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.95 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत चढ़ गए। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 प्रतिशत चढ़ गया।
 
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र एक धातु (0.30 फीसदी) में गिरावट रही। शेष 19 समूहों में सबसे अधिक 1.90 फीसदी की तेजी रियल्टी समूह में रही। इसके अलावा स्वास्थ्य 1.27, पीएसयू 0.25, टेलीकॉम 0.35, पूँजीगत वस्तु 0.79, आईटी 0.04, बैंकिंग 0.94, वित्त 0.80, बिजली 0.96, यूटिलिटिज 0.80, बेसिक मटिरियल्स 0.55, सीडीजीएंडएस 0.70, एनर्जी 0.59, एफएमसीजी 1.28, इंडस्ट्रियल्स 1.07, ऑटो 0.64, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.27, टेक 0.16 तथा तेल एवं गैस 0.76 प्रतिशत की तेजी में रहे।
 
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से नौ लाल निशान में तथा शेष 23 हरे निशान में रहीं। सबसे अधिक  1.49 फीसदी की गिरावट डॉ. रेड्डीज के शेयरों में आयी। इसके अलावा सिप्ला के शेयर 1.13 फीसदी, ओएनजीसी के 0.97 फीसदी, कोल इंडिया के 0.34 फीसदी, पावर ग्रिड के 0.20 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक के 0.13 फीसदी, इंफोसिस के 0.05 प्रतिशत तथा बजाज ऑटो के 0.03 फीसदी लुढ़क गए।
 
बढ़त में रहने वाली कंपनियों में सबसे अधिक 4.20 फीसदी की तेजी सन फार्मा के शेयरों में रही। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.18 प्रतिशत, अदानी पोटर्स के 1.99 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प  के 1.46 फीसदी, आईटीसी के 1.45 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 1.43 फीसदी, गेल के 1.11 फीसदी, एनटीपीसी के 0.73 फीसदी, एशियन पेंट्स के 0.66 प्रतिशत, विप्रो के 0.63 प्रतिशत, रिलायंस के 0.62 प्रतिशत, टाटा मोटर्स के 0.54 प्रतिशत, मारुति के 0.54 फीसदी, एलएंडटी के 0.37 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.34 फीसदी, टीसीएस के 0.30 फीसदी, भारती एयरटेल के 0.27 फीसदी, एचडीएफसी के 0.26 फीसदी, ल्यूपिन के 0.24 फीसदी, एचडीएफसी बैंक के 0.19 फीसदी  और टाटा स्टील के 0.14 फीसदी उछल गए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुक ने दिया इंग्लैंड टेस्ट टीम कप्तानी से इस्तीफा